Blogger Future In 2022 | क्या Blog 2022 में लिखना चाहिए ? Blogging As a Carrier 2022 | How to Earn With Blogging
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं बात करने वाला हूं क्या Blog लिखकर 2022 में पैसा कमाया जा सकता है या नहीं क्या 2022 में blogging करना सही है और हमें क्या इसमें अपना टाइम देना चाहिए इन्हीं सब चीजों के बारे में आज मैं बात करने वाला हूं तू जाने के लिए बने रहिएगा ।
अगर हम बात करते हैं भविष्य की तो भविष्य में blogging एक काफी अच्छा जरिया हो सकता है आपके लिए पैसे कमाने का क्योंकि आज लोग अपनी खुद की Website को बनाकर दिन का हजारों रुपए और महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं ।
Blogging सब लोग नहीं कर पाते क्योंकि यह आपका टाइम मांगती है जी हां आपने सही सुना अगर आप blogging करना चाहते हो तो आपको पहले इसमें अपना ढेर सारा टाइम देना होगा |
क्योंकि ब्लॉगिंग आपसे Experience मांगती है वह व्यक्ति काफी अच्छी तरीके से अपना blog बनाकर उससे पैसे कमा सकता है जिसको की ब्लॉगिंग की जानकारी पहले से अच्छी हो ।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की एक्सपीरियंस भी उसी व्यक्ति को आता है जोकि उसे प्राप्त करने की कोशिश करता है |
अगर आप कोई काम शुरू नहीं करोगे और उसमें दिल लगाकर काम नहीं करोगे और उसे समझने तथा उसे सीखने की कोशिश नहीं करोगे तो तब तक आपको एक्सपीरियंस प्राप्त नहीं होगा और यह सिर्फ Blog के क्षेत्र में ही नहीं सभी क्षेत्रों में यह नियम लागू होता है अगर आप परिश्रम करोगे तभी आप फल पाओगे ।
Blogging का फायदा | Blog Benefits In 2022
दोस्तों ब्लॉगिंग के फायदे की बात करें तो सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसमें जितना मेहनत करोगे उससे कई ज्यादा आप इसे पैसे कमा पाओगे ।
जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हो जितना समय आप Blogging को दोगे इतना ज्यादा Chances होगा आपका Blog वायरल हो, दोस्तों ब्लॉगिंग से अगर आप फायदा उठाना चाहते हो तो सिर्फ blog लिखने से कुछ नहीं होगा ।
आपको यह देखना होगा कि जो आप अपनी Website पर लिख रहे हो क्या वह लोग पढ़ना पसंद भी कर रहे हैं या नहीं आप जो लिख रहे हो उसे कितने लोग पढ़ने के लिए उत्सुक है मतलब Interested है अभी या नहीं पहले हमें यह जानना होगा ।
दोस्तों blog से वही लोग पैसे कमा पाते हैं जोकि अपना blog उस विषय में लिखते हैं जो कि लोगों को जानना है जो लोगों को पढ़ना पसंद है तो इसी तरह आपको भी जानना होगा कि आखिर में जो व्यक्ति है वह क्या पढ़ना चाहते हैं ।
अगर आप कुछ भी अपने blog में लिखने लगोगे और सोचोगे कि आपको भी पैसा मिलेगा तो यह सोचना आपके लिए गलत होगा आपको अगर blogging को अपने कैरियर के लिए चुनना है तो आपको पहले लोग क्या पढ़ना चाहते हैं यह जानना होगा ।
आपका जिस विषय में ज्यादा मन लगता है या आपको जिस विषय में रुचि हो आपको उस विषय पर ही अपना Blog बनाना चाहिए मतलब अगर आपको किसी विषय में रुचि होगी तो आप आसानी से उस पर आर्टिकल लिख पाओगे वहीं अगर जिस विषय में आपकी रूचि नहीं होगी अगर आप उस विषय का ब्लॉक बनाते हो तो वहां पर आपको कुछ समय बाद लिखने में भी दिक्कतें झेलनी होगी तो आपको जिस में Interest है उस पर ही बblog बनाना है ।
ब्लॉगिंग आपको हर महीने का लाखों रुपए तक कमा कर दे सकती है जी हां आपने सही सुना अगर आप सही तरीके से ब्लॉगिंग करते हो तो आप इसके जरिए लाखों रुपए तक कमा सकते हो ।
वैसे आजकल लोगों का मानना है की अब बहुत कम लोग किसी वेबसाइट को ओपन करके आर्टिकल को पढ़ते हैं जब से इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से अगर किसी व्यक्ति को किसी विषय के बारे में जाना होता है तो वहां उस विषय के बारे में वीडियो के माध्यम से पता लगा लेता है मतलब यूट्यूब पर वीडियो देख लेता है या फिर ऑनलाइन उस विषय के बारे में समझ लेता है कोई भी अब वेबसाइट को खोलकर लंबे-लंबे आर्टिकल नहीं पड़ता है ।
लेकिन दोस्तों यह सोचना कहीं ना कहीं गलत है क्योंकि आज लोग ब्लॉग की मदद से घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं वह अपनी वेबसाइट खुद बनाकर उसमें आर्टिकल लिखकर लाखों रुपए हर महीना कमा रहे हैं |
और सबसे बड़ी बात यहां पर यह निकल कर आती है कि अगर लोग आज भी ब्लॉग से लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं तो यह कैसे हो सकता है कि आज कोई भी ब्लॉक पढ़ने में रुचि ना रखता हो |
क्योंकि अगर आज कोई ब्लॉग नहीं पड़ना चाहता या आर्टिकल नहीं पड़ना चाहता तो जिसने वह आर्टिकल या ब्लॉग बनाया है वह लाखों रुपए कैसे कमा रहा है यह काफी बड़ा सोचने का विषय है ।
लोग आज भी लाखों रुपए कमा रहे हैं इसका मतलब यह है कि आज भी लोग ब्लॉक से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं आज भी लोग वेबसाइट पर जाकर बड़े-बड़े आर्टिकल पड़ते हैं ।
जब भी आप कोई वेबसाइट बनाते हो तो वहां पर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको किसी और का आर्टिकल कॉपी पेस्ट नहीं करना है |
मतलब आप इंटरनेट पर गए और आपने किसी भी विषय में किसी और के आर्टिकल को कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया तो यह करना सही नहीं होगा |
अगर आप एक सच्चे मन से ब्लॉगिंग करना चाहते हो या ब्लॉगिंग में फ्यूचर बनाना चाहते हो तो आपको अपना खुद का लिखकर ब्लॉग बनाना होगा किसी और का कॉपी या देखकर आर्टिकल नहीं बनाना होगा ।
आज लोग अपने ब्लॉग को नई तरीके से भी गूगल पर रैंक करवा रहे हैं कैसे जिन लोगों के पास पहले से थोड़ी बहुत पहचान है या उनको पहले से लोग जानते हैं जो लोग सोशल मीडिया पर पहले से फेमस है वाह अपनी पहचान का फायदा उठाकर अपने ब्लॉग को अपनी वेबसाइट को आगे बढ़ा रहे हैं |
वह अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को यूट्यूब पर इंस्टाग्राम पर और उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं जहां पर उस व्यक्ति की पहले से पहचान है जिस व्यक्ति ने अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाया है तो उससे क्या होता है वह ब्लॉक जल्दी गूगल पर rank करता है और वह व्यक्ति जिसका ब्लॉक है वह पैसे कमा पाता है बहुत आसानी से ।
Blog मैं सबसे ज्यादा जरूरी है ट्रैफिक मतलब ज्यादा से ज्यादा लोग अगर आपकी वेबसाइट को हर दिन खोलेंगे तो वहां पर गूगल भी आपकी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करना शुरू कर देगा ।
Blog/Website Future In 2022
अब अगर बात करती हैं कि क्या 2022 में भी ब्लॉगिंग का स्कोप इन फ्यूचर है तो उसका आंसर हां है क्योंकि गूगल पर करोड़ों चीजें हर मिनट सर्च की जाती है |
हम जैसे आम लोगों के द्वारा लोग पता नहीं कहां-कहां किस-किस देश के कोने से गूगल पर तरह-तरह की चीजों को सर्च करते हैं और यह चीजें कभी भी बंद नहीं होने वाली |
यह सर्च दिन प्रतिदिन बढ़ेंगे मतलब अगर आप भी लिखने के शौकीन हो और अगर आप भी ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आप बेझिझक अपनी वेबसाइट को बनाकर उसमें आर्टिकल लिख सकते हो और 2022 में भी अगर इसे आप ऐसा कैरियर लेना चाहते हो तो ले सकते हो ।
एक छोटी सी राय दूंगा जब भी आप अपनी वेबसाइट को बनाते हो या ब्लॉक को बनाते हो तो उसे सजाने की कोशिश ना करो मतलब वह दिखने में अच्छी हो और जब भी कोई हमारी वेबसाइट को खोले तो अलग अलग तरीके से ओपन हो |
इन सब चीजों का ध्यान मत दो ब्लॉगिंग में तो सबसे जरूरी है वह है आपका कंटेंट कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर क्या लिख रहे हो तो हमेशा लिखने पर ही ध्यान दो और अच्छे से अच्छा टॉपिक विषय चुनो ताकि जब भी आप उस विषय या उस टॉपिक पर अपना आर्टिकल लिखो तो वह लोगों द्वारा पसंद किया जाए ।
अगर दोस्तों इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को लाइक करिएगा और ऐसी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिएगा |
धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment